RR vs SRH, IPL 2020: 5 Big records created in Rajasthan and Hyderabad match | वनइंडिया हिंदी

2020-10-11 430

Rahul Tewatia and Riyan Parag stole a sensational win from right under the nose of Sunrisers Hyderabad on Sunday. The five-wicket victory, with a ball to spare, at the Dubai International Stadium finally brought an end to the terrible run for Rajasthan Royals, which had come into the match after losing its last four. On a surface where stroke-making didn’t seem easy, the target of 159 set by Sunrisers, after opting to bat, looked distant for Royals when its top-order crumbled again.
दुबई में खेले गए IPL 2020 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. एक वक्त तक सनराइजर्स हैदराबाद मैच में काफी मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन राहुल तेवतिया और रियान परागने अपने दम पर पूरा मैच पलट दिया. राहुल तेवतिया को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स एक गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में कुल 5 रिकार्ड्स बने हैं. आइये एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर.


#RahulTewatia #RiyanParag #SRHvsRR